×

डरबन टेस्ट: एबी डी विलियर्स पर गेंद फेंकने के आरोप में नाथन लॉयन पर लगा जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान लॉयन ने की शर्मनाक हरकत।

नाथन लॉयन © IANS

आईसीसी ने आज ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन पर डरबन टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को रन आउट करने के बाद उनपर गेंद फेंकने के लिए जुर्माना लगाया है। डरबन के किंग्समेड स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लॉयन की काफी आलोचना हुई थी। मैच खत्म होने के बाद रेफरी जेफ क्रो ने इस घटना की जांच की और लॉयन को दोषी माना। लॉयन पर खेल भावना का उल्लंघन करने के लिए आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल एक के तहत आरोप लगाया गया है। लॉयन को अपनी मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-ms-dhoni-rested-as-bcci-selected-young-team-for-t20i-triangular-series-in-sri-lanka-688613″][/link-to-post]

डरबन टेस्ट के आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान ये घटना हुई, जब 12वें ओवर में लॉयन की आखिरी गेंद पर एडेन मारक्रम ने पीछे स्क्वायर लेग की तरफ खेला। गेंद सीधा फील्डर डेविड वॉर्नर की तरफ गई इसलिए मारक्रम ने रन लेने की कोशिश नहीं की लेकिन डी विलियर्स अपनी जगह से भाग पड़े। मारक्रम ने उन्हें वापस भेजा लेकिन तब तक वॉर्नर ने गेंद लॉयन की तरफ फेंक दी थी। लॉयन ने तुरंत गेंद विकेट पर लगा दी और डी विलियर्स रन आउट हो गए। इस दौरान लॉयन ने गेंद पिच पर गिरे पड़े डी विलियर्स के ऊपर फेंक दी। बता दें कि ये डी विलियर्स के टेस्ट करियर का पहला गोल्डन डक था।

मारक्रम की शानदार 143 रनों की पारी के बावजूद भी मेजबान टीम 118 रनों से ये मैच हार गई। सीरीज का दूसरा मैच 9 मार्च से पोर्ट एलिजाबेथ के सैंट जॉर्ज पॉर्क में खेला जाएगा।

trending this week