ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लायन का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद कैमरन ग्रीन का टीम के साथ होना पहले से अलग है. ग्रीन ने आईपीएल में 16 मैचों में 452 रन बनाए. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ तक पहुंचाने में ग्रीन ने अहम भूमिका निभाई.
क्रिकेट.कॉम.एयू से बात करते हुए लायन ने कहा कि ग्रीन के आने से टीम के आसपास की परिस्थितियां बदल गई हैं. हम देखें कि उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है और वह पहले से खुलकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.
लायन ने कहा, ‘अहमदाबाद में सेंचुरी लगाने के बाद और जिस तरह से वह आईपीएल का हिस्सा थे उनका टीम के साथ रहना बेशक पहले से काफी अलग है. उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है और उन्हें अपने खेल की पहचान हो रही है. वह अब खुलकर खेल रहे हैं और टीम के साथ ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि ग्रीन के बढ़ते आत्मविश्वास की एक वजह रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ आईपीएल में खेलना और उनसे सीखना है. मुंबई की टीम को आईपीएल 2023 के दूसरे क्वॉलिफायर में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में पहुंची गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था.
लायन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल में खेलने और समय बिताने और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ समय बिताने के दौरान इन खिलाड़ियों ने काफी कुछ सीखा होगा.’
दूसरी ओर ग्रीन ने कहा कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में गेंदबाजी करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बहुत ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलता.
उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर जब मैं ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करता हूं तो गेंद में ज्यादा मूवमेंट नहीं होती. तो मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि यहां कि पिच पर मैं इसे इस्तेमाल कर सकता हूं. कुछ लोग इस बारे में बात कर रहे थे कि यहां गेंद काफी स्विंग होती है. तो मैं अपने हुनर को तैयार कर रहा हूं और उसी के इर्द-गिर्द खेल रहा हूं.’