टी20 मैच में कामरान अकमल का धमाका, लगा डाले 12 छक्के
नेशनल टी20 कप में इस्लामाबाद के खिलाफ बनाए नाबाद 150 रन
कामरान अकमल © Getty Images
पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल एक बार फिर रंग में आ गए हैं। पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप में कामरान अकमल ने लाहौर के लिए खेलते हुए इस्लामाबाद के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। उमर अकमल ने महज 71 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 छक्के, 14 छक्के शामिल थे। कामरान अकमल की तूफानी पारी की बदौलत लाहौर ने 20 ओवर में बिना विकेट खोए 209 रनों का स्कोर खड़ा किया।
कामरान अकमल के साथ ओपनिंग करने आए सलमान बट्ट ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। सलमान बट्ट ने 49 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए। सलमान बट्ट और कामरान अकमल की जोड़ी ने 209 रनों की साझेदारी कर टी20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। बट्ट और अकमल टी20 में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लिश काउंटी टीम केंट के ओपनर्स डेनली और डरमॉन्ड के नाम था, जिन्होंने इसी साल अगस्त में एसेक्स के खिलाफ 207 रनों की साझेदारी की थी। अंतर्राष्ट्रीय टी20 की बात करें तो सबसे बड़ी टी20 ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल के नाम है, जिनके बीच नाबाद 171 रनों की साझेदारी हुई थी।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/video-couple-gets-engaged-live-on-tv-during-first-ashes-test-662560"][/link-to-post]
210 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इस्लामाबाद की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। खबर लिखे जाने तक इस्लामाबाद ने 13 ओवर में 7 विकेट खोकर 85 रन बना लिए थे। लाहौर के तेज गेंदबाज आसिफ अली ने 3 विकेट झटक लिए थे, वहीं बिलाल आसिफ ने दो विकेट अपने नाम किए। वहाब रियाज और आमिर यामिन को 1-1 विकेट मिला।
COMMENTS