Advertisement
नवी मुंबई के तनिष्क गवाटे ने लोकल मैच में 1045 रन जड़े
तनिष्क ने 515 गेंदों में 149 चौकों और 67 छक्कों की मदद से स्कोर खड़ा किया।
मुंबई के प्रणव धनावड़े के बारे में आपने सुना ही होगा, वही युवा क्रिकेटर जिसने 1009 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। अब मुंबई के एक और युवा खिलाड़ी ने 1000 रन बनाकर धमाल मचा दिया है। नवी मुंबई में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 साल के एक छात्र ने नाबाद 1045 रन बनाये। उसके कोच ने यह दावा किया। तनिष्क गावटे ने कल और आज दो दिन में यह स्कोर बनाया।
गावटे के कोच मनीष ने पीटीआई से कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल मैदान पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यह स्कोर बनाया। गावटे ऐसे मैदान पर खेल रहे थे जिसके लेग साइड की सीमा रेखा 60 से 65 गज है जबकि आफ साइड की 50 गज है। उसकी पारी में 149 चौके और 67 छक्के शामिल हैं।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-injured-ab-de-villiers-ruled-out-of-1st-three-odis-682355"][/link-to-post]
तनिष्क के कोच ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "वो पहले तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता था लेकिन उसने मुझसे कहा कि मैं उसे पारी की शुरुआत करने का मौका दूं। नेट में नई गेंद के साथ उसकी बल्लेबाजी देखने के बाद और कुछ अभ्यास मैचों के बाद मुझे पूरा यकीन हो गया था कि वो अच्छा कर सकता है।"तनिष्क की इस पारी ने प्रणव की 1009 रनों की पारी की यादें ताजा कर दी है, उम्मीद है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से तनिष्क आगे बढ़ पाएं।
COMMENTS