बांग्लादेश के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे 17 साल के नईम हसन डेब्यू मैच में पांच विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। ऑफ ब्रेक गेंदबाज हसन (17 साल 355 दिन) ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (18 साल 193 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
डेब्यू टेस्ट मैट में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हसन और कमिंस के बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी (18 साल 235 दिन), चौथे नंबर पर पाकिस्तान के ही शाहिद नजीर (18 साल 318 दिन) और पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (18 साल 361 दिन) हैं।
चिट्टागांग के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रहे नईम हसन सुनील एंम्ब्रिस, रोस्टन चेज, देवेंद्र बिशू, शेन डॉवरिच और कीमार रोच को आउट कर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय पांच विकेट हॉल लिया।
नईम हसन और शाकिब अल हसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने विंडीज टीम को 246 पर ऑलआउट कर पहली पारी में 78 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। सर्जरी के बाद कमबैक कर रहे शाकिब ने 11 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
वेस्टइंडीज की ओर से शिमरोन हेटमायर (63) और शेन डॉवरिच (63) ने बड़ी पारियां खेली। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज 15 रन भी नहीं बना सका।