नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले भारत के लिए बुरी खबर है। देश के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इन खेलों का हिस्सा नहीं होंगे। चोपड़ा फिट नहीं हैं और इसी वजह से वह इन खेलों में भाग नहीं लेंगे।
हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज को कॉमनवेल्थ गेम्स में सोने के तमगे का बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन इन्हीं खेलों में उन्हें चोट लग गई है और अब वह 28 जुलाई से बर्मिंगम में शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं लेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई ने इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन के जनरल सेकेटरी राजीव मेहता के हवाले यह खबर दी है।
मेहता ने एएनआई को बताया, ‘नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं लेंगे। वह फिट नहीं हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान वह घायल हो गये थे। उन्होंने हमें इसकी जानकारी दे दी है।’
नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता था। इस टूर्नमेंट में मेडल जीतने वाले वह भारत के दूसरे एथलीट बने थे। 2002 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीता था। नीरज ने फाइनल के बाद कहा भी था कि उन्हें ग्रोइन में खिंचाव आ गया था।