कोरोनावायरस के कारण स्थगित हुए आईपीएल 2020 का आयोजन बीसीसीआई के लिए अभी भी एक बड़ी पहेली बनी हुई है। बेहद व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर के बीच बीसीसीआई को उम्मीद है कि टी20 विश्व कप 2020 टल जाएगा और इस दौरान आईपीएल का आयोजन संभव हैं। आईपीएल को वैश्विक टूर्नामेंट बताते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि विदेशी सितारों के बिना इसके आयोजन का कोई मतलब नहीं होगा।
लीग से जुड़े फ्रेंचाइजियों ने टूर्नामेंट को लेकर मिश्रित राय व्यक्त की है। राजस्थान रॉयल्स ने यात्रा प्रतिबंधों का हवाला देते हुए सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ इसे आयोजित करने का सुझाव दिया तो तीन बार के चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि इससे टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की तरह हो जाएगा।
किंग्स इलेवन पंजाब ने भी इस मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स का साथ दिया। वाडिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘ आईपीएल भारतीयों द्वारा बनाया गया एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। यह दुनिया के प्रमुख क्रिकेट आयोजनों में से एक है। ऐसे में इसे अंतरराष्ट्रीय मंच और अंतरराष्ट्रीय सितारों की आवश्यकता है।’’
‘‘अभी यह देखा जाना बाकी है कि उस समय किन विदेशी खिलाड़ियों को यात्रा करने की अनुमति (प्रतिबंधों को देखते हुए) होगी। मुझे लगता है कि इस समय बीसीसीआई को बहुत सारी चीजों पर विचार करना है। अगर मामले बढ़ते रहे तो क्या होगा। अभी कोरोनावायरस के अलावा कुछ और सोचना नासमझी होगी।’’
कुछ विशेषज्ञों ने संकेत दिया कि जुलाई-अगस्त में भारत में यह महामारी अपने चरम पर होगी, ऐसे में वाडिया ने कहा कि फिलहाल आईपीएल के बारे में बात करना सही नहीं है।
‘‘फिलहाल हमारे लिए सबसे जरूरी इस वायरस से निपटना है। यह एक, दो या उससे अधिक महीने तक रह सकता है। एक बार जब वायरस कम हो जाए तब आईपीएल कब और कहां आयोजित किया जा सकता है, इस बारे में अधिक स्पष्टता हो सकती है।’’