×

SCO vs NED: स्कॉटलैंड का सपना तोड़ नीदरलैंड ने कटाया वर्ल्ड कप का टिकट

नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए 5वीं बार क्वालीफाई किया है. इससे पहले ये टीम 1996, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में शिरकत कर चुकी है.

BAS DE LEEDE

@KNCBcricket

ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स राउंड में स्कॉटलैंड को हराकर नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल कर लिया है. इसके साथ ही 2023 वर्ल्ड कप की सभी 10 टीमें फाइनल हो गई हैं.

ब्रेंडन मैकमुलेन के शतक की बदौलत स्कॉटलैंड 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 277 रनों का स्कोर खड़ा किया. मैकमुलेन के अलावा कप्तान रिची बेरिंगटन ने 64 रनों की पारी खेली.

नीदरलैंड के सामने 278 रनों का लक्ष्य था और वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे यह टारगेट 44 ओवरों में हासिल करना था. शानदार शुरूआत के बाद नीदरलैंड ने 94 रन पर 3 बल्लेबाजों का विकेट खो दिया. इसके बाद बास डी लीडे के धमाकेदार शतक से टीम ने 278 रनों का टारगेट 43वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल करते हुए वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया. इससे पहले श्रीलंका भी वर्ल्ड कप का टिकट अपने नाम करने में सफल रही जबकि वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह गया.

नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए 5वीं बार क्वालीफाई किया है. इससे पहले ये टीम 1996, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में शिरकत कर चुकी है. हालांकि इन सभी वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई है.

 

 

trending this week