न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IANS)कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड वापस लौटी टीम को 14 दिनों को सेल्फ-आइसोलेशन में रहना होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इस खबर की पुष्टि की।
बोर्ड के आधिकारिक बयान के मुताबिक पिछले हफ्ते सिडनी से लौटे सभी 15 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को अपने घरों में रहना होगा। ये फैसला न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न के 18 मार्च को दिए निर्देश के आधार पर लिया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के पब्लिक अफेयर मैनेजर रिचर्ड ब्रूक ने कहा, “वो (खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ) सभी सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं। हमने सेल्फ-आइसोलेशन से जुड़ी सारी जानकारी उन तक पहुंचा दी है और जहां तक हमें पता है वो इसका सख्ती से पालन कर रहे हैं।
‘संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से हटाने के फैसले पर फिर से विचार करे BCCI’
ब्रूक ने कहा कि एनजेडसी के ऑकलैंड मुख्यालय में शुक्रवार को सेल्फ-आइसोलेशन दिवस होगा, जहां कर्मचारी घर से काम करेंगे। चैपल-हैडली ट्रॉफी वनडे सीरीज को अगले नोटिस तक स्थगित करने के बाद कीवी टीम फौरन ऑस्ट्रेलिया से निकल गई।