×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए लोकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन कॉफ इंजरी की वजह से स्वदेश लौट गए हैं।

लोकी फर्ग्यूसन (Getty images)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) कॉफ इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। फर्ग्यूसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। उन्होंने पहली पारी में मात्र 11 ओवर डाले थे और दूसरी पारी में बिल्कुल गेंदबाजी नहीं की। कीवी टीम पर्थ टेस्ट में 296 रन के बड़े अंतर से हार गई थी।

सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने फर्ग्यूसन की इंजरी को लेकर जानकारी दी। बोर्ड के आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट के मुताबिक, “पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान कॉफ मांसपेशियों में आए खिंचाव के बाद लोकी फर्ग्यूसन ऑस्ट्रेलिया से घर लौट रहे हैं। उनकी इंजरी को ठीक होने में चार से छह हफ्ते लगेंगे। 24 घंटो में उनके विकल्प का ऐलान किया जाएगा।”

कीवी स्क्वाड में ट्रेंट बोल्ट के रूप में एक सीनियर तेज गेंदबाज पहले से मौजूद हैं। बोल्ट के पूरी तरह फिट होने की स्थिति में उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है।

चेन्नई वनडे में भारत की हार के कारण- धोनी की रणनीति अपनाने से चूके विराट कोहली

इस पर कीवी कोच ने कहा, “ट्रेंट सही जा रहा है, वो पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट होने से केवल तीन या चार दिन पीछे रह गया। ये (बोल्ट को पर्थ टेस्ट में खिलाना) ऐसा खतरा था जिसमें उठाने को हम तैयार नहीं थे।”

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी हैमस्ट्रिंग की वजह से पर्थ टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बाद में उनकी इंजरी की गंभीरता को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर करने का फैसला किया। कंगारू कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि हेजलवुड की जगह जेम्स पैटिनसन या माइकल नेसेर को मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।

trending this week