×

NZ vs BAN, 2nd T20I: टारगेट का नहीं था पता, बल्लेबाजी के लिए उतर गया Bangladesh, मैच में गजब ड्रामा

दूसरे टी20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए.

New Zealand vs Bangladesh, 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में डकवर्थ/लुईस नियम के तहत 28 रन से मात देकर 3 मुकाबलों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. बारिश से बाधित इस मुकाबले में काफी ड्रामा देखने को मिला.

न्यूजीलैंड ने अपनी पारी के दौरान 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा. जब मुकाबला दोबारा शुरू हुआ, तो बांग्लादेश बल्लेबाजी के लिए उतरा.

बांग्लादेश को यह बताया गया कि उसे 148 रन हासिल करने हैं, लेकिन 1.3 ओवर में नया लक्ष्य सामने आ गया. मैच रेफरी जैफ क्रो ने नए टारगेट पर साइन किया और इसी के साथ अब बांग्लादेश को 170 रन बनाने की चुनौती दी गई. इसके बाद 13वें ओवर में लक्ष्य को फिर से संशोधित कर उसे 171 कर दिया गया, जिसे हासिल करने में बांग्लादेश नाकाम रहा.

बता दें कि नेपियर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए. टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 58, जबकि डेरेल मिचेल ने 34 रन की नॉटआउट पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से मेहदी हसन ने 2 विकेट झटके.

170 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 142 रन बनाए. मेहमान टीम की ओर से सौम्य सरकार ने 51 रन की पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद नईम ने 38 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साऊदी, हमीश बैन्नेट और एडम मिल्ने ने 2-2 शिकार किए. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट झटका.

trending this week