BCB ने सब्बीर रहमान पर लगा बैन घटाया, न्यूजीलैंड ODI में करेंगे वापसी
बांग्लादेश की टीम फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मध्यक्रम के बल्लेबाज सब्बीर रहमान को राहत देते हुए उनपर लगे प्रतिबंध को घटाकर पांच महीने कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैन को गाली देने के मामले में बोर्ड ने उनपर बैन लगाया था।
सब्बीर पर लगे बैन की अवधि जनवरी के अंत में खत्म हो जाएगी। जिसके कारण वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल सकेंगे। भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खत्म होने के बाद बांग्लादेश न्यूजीलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ खेलेगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर 2017 में सब्बीर के खिलाफ ये बैन लगाया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मिन्हाजुल आबिदीन ने कहा, "इस महीने के अंत में सब्बीर पर प्रतिबंध की अवधि पूरी हो जाएगी। जिसके कारण वो न्यूजीलैंड दौरे पर सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। कप्तान मशरफे मुर्तजा ने उनके नाम की सिफारिश मजबूती से की थी। कप्तान का मानना है कि मिडल ऑर्डर में सब्बीर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को खेलने में सक्षम हैं।"
सब्बीर इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैच में सब्बीर ने सिलहट सिक्सर्स के लिए 51 गेंद पर 85 रनों की शानदार पारी खेली है।
COMMENTS