×

भारत के खिलाफ WTC Final से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे रॉस टेलर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को साउथम्पटन में 18 जून से भारत के खिलाफ पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है

रॉस टेलर © Getty Images

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर को भरोसा है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज और भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले अपनी कॉफ इंजरी से उभर जाएंगे।

37 साल टेलर को इस महीने ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए ये जीवन का एक हिस्सा है। अगर आपकी उम्र 32 साल है तो कॉफ इंजरी को लेकर आप इतने चिंतित नहीं होते हैं लेकिन जब आप 37 साल के हैं तो इस बारे में चर्चा थोड़ी ज्यादा होती है। हालांकि मुझे फिट होने का भरोसा है।”

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद उसे विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के खिलाफ 18 जून से डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है।

विश्व कप फाइनल 2011 में लगाया MS Dhoni का विनिंग सिक्स मेरा पसंदीदा शॉट: जॉस बटलर

टेलर ने 2008 में मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में नाबाद 154 रन बनाए थे और उनके अनुसार मैनचेस्टर में यह उनकी अबतक की सबसे अच्छी पारी थी।

उन्होंने कहा, “क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड सबसे अच्छी जगह है। बबल में आना हमेशा अजीब होता है। 13 साल पहले के दौरे की यादें अभी भी ताजा हैं और वो मेरी मैनचेस्टर में सबसे अच्छी पारी थी।”

trending this week