Advertisement

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे की तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस दिन से शुरू होगा सीरीज

वनडे मैच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फिर भी टीमों को इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की तैयारी में मदद मिलेगी.

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे की तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस दिन से शुरू होगा सीरीज
Updated: March 20, 2023 4:08 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के अप्रैल में पांच वनडे और पांच टी20 मैचों के पाकिस्तान दौरे की तारीखों में बदलाव की पुष्टि की। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शुरू में 13 से 23 अप्रैल के बीच खेली जानी थी, लेकिन अब मैच 14 अप्रैल से शुरू होंगे और 24 अप्रैल को समाप्त होंगे. इसके बीच होने वाले टी20 अब 15, 17 और 20 अप्रैल को खेले जाएंगे.

दौरे के बाद के एकदिवसीय मैच के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. एकदिवसीय श्रृंखला 26 अप्रैल से शुरू होगी और 7 मई को समाप्त होगी, लेकिन दूसरा, तीसरा और चौथा वनडे अब 30 अप्रैल, 3 मई और  5 मई को खेला जाएगा.

वनडे मैच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फिर भी टीमों को इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की तैयारी में मदद मिलेगी.

पीसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, यह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का एक अतिरिक्त दौरा है और मैच आईसीसी टीम रैंकिंग में गिने जाएंगे. विज्ञप्ति के अनुसार वनडे पाकिस्तान को एसीसी एशिया कप और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अपना पक्ष तैयार करने में मदद करेगा, जबकि टी20 पीसीबी को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम के पुनर्निर्माण के साथ जारी रखने में मदद करेगा, जो कि जून/जुलाई 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया था.

इनपुट- आईएएनएस

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement