×

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 49 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में हराया

न्यूजीलैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को पाकिस्तान को 123 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

It was the Black Caps’ fifth Test series win in their last six played since November 2016.

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर घर के बाहर 49 साल से चल रहे सूखे को खत्म कर दिया। अबू धाबी में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर 123 रन से जीत दर्ज की।

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरे मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को पाकिस्तान को 123 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट चार रन से जीता था जबकि पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट पारी और 16 रन से जीत सीरीज 1-1 से बराबरी पर ली थी।

49 साल बाद पाकिस्तान को बाहर हराया

वर्ल्ड नंबर-4 न्यूजीलैंड की घर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ 49 साल बाद यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। आखिरी बाद पाकिस्तान के उपर घर के बाहर न्यूजीलैंड की टीम ने 1969 में जीत हासिल की थी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से जीती थी।

विलियमसन की कप्तानी पारी

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में पांचवें दिन चार विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने सात विकेट पर 353 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में कप्तान केन विलियमसन (139) और हेनरी निकोलस (126) शतकीय पारी खेली

कीवी टीम ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 348 रन का स्कोर खड़ा किया था। उसे न्यूजीलैंड पर पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त हासिल हुई थी। न्यूजीलैंड से मिले 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 156 रन पर ढेर हो गई।

trending this week