भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच वडोदरा में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमानों ने भारत के सामने 288 रनाेें का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से निकोल बोल्टन ने मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि वो सीरीज के दूसरे मैच में भी शतक बना लेंगी और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार चला जाएगा। भारतीय गेंदबाज शिखा पांडे ने तीन और पूनम यादव ने दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को रोक दिया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टीम ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फिर भी निकोल बोल्टन को 84 रन की पारी खेलने से गेंदबाज नहीं रोक पाए। एकता एकता बिष्ट ने उनकी विकेट ली। बोल्टन ने लेनिंग के साथ मिलकर 76 रन की पारी खेली। 24 रन के निजी स्कार पर लेनिंग कैच आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई की तरफ से एलीसे पेरी ने 70 रन की नाबाद पारी खेली। जिसकी मदद से मेहमानों ने भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 288 रनों का टार्गेट दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी ने टीम के लिए 56 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें शिखा पांडे ने अपना शिकार बनाया। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की विकेट लिए।
बल्लेबाजी क्रम में मिताली राज की वापसी के बाद भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत जैसे बल्लेबाज भी मौजूद हैं। ऐसे में सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत इसे 1-1 से बराबरी करने के इरादे से बल्लेबाजी करने उतरेगा।