Advertisement

Bio-Bubble Breach: मेंडिस, डिकवेला और दनुष्का पर चला SLC का डंडा, स्‍वदेश लौटने का आदेश

तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम की करारी शिकस्‍त के बाद ये तीन खिलाड़ी डरहम की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए.

Bio-Bubble Breach: मेंडिस, डिकवेला और दनुष्का पर चला SLC का डंडा, स्‍वदेश लौटने का आदेश
Updated: June 28, 2021 4:47 PM IST | Edited By: India.com Staff

England vs Sri Lanka: इंग्‍लैंड दौरे पर गई श्रीलंका की टीम के तीन क्रिकेटर्स पर बायो-बबल ब्रीच (Bio-Bubble Breach) के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है. श्रीलंका क्रिकेट ने बायो-बबल से बाहर जाने वाले बल्लेबाज कुसाल मेंडिस (Kusal Mendis), विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) और दनुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka) को निलंबित कर दिया है. तीनों को तत्‍काल प्रभाव से स्वदेश लौटने का आदेश दिया गया है.

बताया गया कि इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम की करारी शिकस्‍त के बाद ये तीन खिलाड़ी डरहम की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए. मामला मीडिया में आने के बाद एसएलसी के सचिव मोहन डि सिल्वा ने बयान में कहा, ‘‘SLC की कार्यकारी समिति ने कुसाल मेंडिस, धनुष्का गुणतिलका और निरोशन डिकवेला को बायो बबल का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत श्रीलंका लौटने के लिये कहा गया है. ’’

इससे पहले श्रीलंका के एक प्रशंसक द्वारा डाले गये इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसएलसी प्रमुख शम्मी सिल्वा ने कहा था, ‘‘इसकी जांच चल रही है क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. ’’

श्रीलंका ने शनिवार को समाप्त हुई टी20 श्रृंखला 0-3 से गंवायी. अक्टूबर 2020 के बाद उसे लगातार पांचवीं टी20 श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा. इसका पहला मैच 29 जून को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement