टीम इंडिया में जगह बनाने के मकसद से IPL में ये बड़ा कारनामा करना चाहता है KKR का बल्लेबाज
नीतीश राणा ने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद से टीम में जगह नहीं बना पाए।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को काफी मजबूत किया है। भारत के युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और IPL में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे टीम इंडिया के भीतर एक कड़ी प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है। एक तरफ जहां टीम इंडिया में मौजूद खिलाड़ियों पर टीम में अपनी जगह को बनाए रखने का दवाब है तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी टीम में शामिल होने के लिए अपना मौका तलाश रहे हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक हैं नीतीश राणा जिन्होंने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारत की ओर से डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद से टीम में जगह नहीं बना पाए। राणा की निगाहें अब 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में वापसी करने पर टिकी हैं।
नीतीश राणा ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मेरे हाथ में रन बनाना और अपने खेल में सुधार करना है। उम्मीद है कि मैं इस सीजन में और रन बनाऊंगा। अगर कोई मुझे 400 रन (आईपीएल सीजन में) नहीं चुन रहा है तो मेरा काम 600 रन बनाना है।"
2016 से आईपीएल का हिस्सा रहे राणा ने पिछले 3 सीजन में 350 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2022 में 361 रन, 2021 में 383 और 2020 में 352 रन निकले थे। बाएं हाथ का बल्लेबाज भारत के चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए अगले सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाना चाहता है।
राणा ने कहा, “एक क्रिकेटर के रूप में मैं हमेशा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के मौके चाहता हूं। मैं उस नंबर पर सहज नहीं था जिस पर मैं खेला (जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ)। लेकिन मैं कोई बहाना नहीं देना चाहता। मैं आने वाले आईपीएल में 500 से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं ताकि चयनकर्ताओं का ध्यान खींच सकूं।"
नीतीश राणा ने भारत के लिए एकमात्र वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने महज 7 रन बनाए हैं। वहीं, दो टी20 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले थे। राणा का IPL करियर शानदार रहा है और उनके नाम 91 मैचों में 28.32 की औसत से 2181 रन दर्ज हैं। इसमें 19 अर्धशतक शामिल हैं।
COMMENTS