×

कोरोना की भेंट चढ़ा टी20 टूर्नामेंट, विदेश में आयोजन को लेकर बोर्ड ने खड़े किए हाथ

बीसीबी प्रमुख ने विदेशी सरजमीं पर टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना से भी इंकार किया

Bangladesh Premier League Champion Team @twitter (file photo)

कोरोनावायरस महामारी के कारण इस वर्ष बांग्लादेश का घरेलू टी20 टूर्नामेंट बांग्लादेश प्रीमियर लीग आयोजित नहीं होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टूर्नामेंट रद्द करने की घोषणा की है। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने रविवार को इस फैसले की घोषणा की।

नजमुल ने शेर ए बांग्ला स्टेडियम में तीन टीमों के बीच खेले जाने वाले 50 ओवरों के टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘इस साल बीपीएल नहीं होगा। अगले साल देखते हैं। हम कोई मैच नहीं छोड़ना चाहते हैं लेकिन सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है।’

हमने इकाई के रूप में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की : क्रुणाल पांड्या

उन्होंने कहा कि विदेशी क्रिकेटरों की भागीदारी तथा संचालन और क्रियान्वयन से जुड़े अन्य मामलों के कारण यह फैसला किया गया।

नजमुल ने कहा, ‘जब भी बीपीएल की बात होती है तो विदेशी क्रिकेटरों की जरूरत पर चर्चा होती है। इसके अलावा मैचों के आयोजन का मामला भी है। अगर हम यह बांग्लादेश में कर सकते हैं तो फिर हमें कोई आपत्ति नहीं है।’

बीसीबी प्रमुख ने विदेशी सरजमीं पर टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना से भी इन्कार किया जैसे कि इंडियन प्रीमियर लीग अभी यूएई में आयोजित किया जा रहा है।

हम अपनी योजनाओं को सही तरह से लागू नहीं कर सके : डेविड वॉर्नर

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह (विदेशों में टूर्नामेंट का आयोजन) आसान होगा। ब्रिटेन और आईपीएल के लिये यूएई में जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया गया है और यह सभी के लिये संभव नहीं है। हमारे लिये इतनी अधिक धनराशि खर्च करना असंभव है।’

trending this week