विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद ऐसी खबरें सामने आई हैं कि टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस दिग्गज बल्लेबाज के बर्ताव को लेकर शिकायत की थी।
हालांकि बीसीसीआई के अध्यक्ष अरुण धूमल ने इस बात से साफ इंकार किया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में धूमल ने कहा, “मीडिया को ऐसी बकवास लिखना बंद करना चाहिए। मैं ये बात रिकॉर्ड पर कहना चाहता हूं कि किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने बीसीसीआई से कोहली के खिलाफ शिकायत नहीं की है।”
उन्होंने कहा, “बीसीसीआई हर झूठी खबर के लिए सफाई नहीं देती रहेगी। पिछले दिन हमने कुछ ऐसी रिपोर्ट देखी थी कि भारतीय विश्व कप स्क्वाड में बदलाव होने वाला है। ये किसने कहा?”
धूमल का इशारा उस रिपोर्ट की ओर है जो न्यूज एजेंसी आईएएनएस में छपी थी। जिसमें कहा गया था कि बीसीसीआई टी20 विश्व कप के लिए चुने गए स्क्वाड से हार्दिक पांड्या को बाहर कर सकती है चूंकि ये खिलाड़ी आईपीएल के दौरान पूरी तरह फिट नजर नहीं आया है।
धूमल ने कोहली के टी20 फॉर्मेट छोड़ने में बीसीसीआई की भूमिका से साफ इंकार किया। उन्होंने कहा, “विराट ने ये फैसला खुद किया। उनका मानना है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान रखने की जरूरत है और फिर से विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना है। कप्तानी छोड़ने का फैसला उसका अपना है।”