विराट कोहली, रोहित शर्मा (IANS)जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के जा सकती है। ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी खबर के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं।
शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक वनडे सीरीज के तीन मैच 13, 16 और 19 जुलाई को खेले जाएंगे जबकि टी20 मैच 22, 24, 27 जुलाई को आयोजित होंगे। हालांकि मैच के वेन्यू अभी तक निश्चित नहीं किए गए हैं।
खबर के मुताबिक बीसीसीआई इस दौरे के लिए कोहली और रोहित समेत रिषभ पंत,जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दे सकती है।
ऐसा करने के पीछे बोर्ड का मकसद इंग्लैंड के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रखने का है।
IPL 2021 से लौटे इंग्लिश खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को मजबूर नहीं करेगा ECB
दरअसल बीसीसीआई ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18-22 जून तक खेले जाने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट स्क्वाड का ऐलान किया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैच 4 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेंगे। ऐसे में भारत के प्रमुख खिलाड़ी टेस्ट मैचों की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। जिसके चलते बीसीसीआई श्रीलंका दौरे पर एक युवा स्क्वाड को भेज सकती है।
टेस्ट सीरीज में नहीं चुने गए शिखर धवन शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका दौरे पर जाने वाले सीमित ओवर फॉर्मेट का हिस्सा होंगे। इसके अलावा बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।