Advertisement

टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम को एशिया XI में जगह ना मिलने से भड़के फैंस

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विश्व इलेवन के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम को एशिया XI में जगह ना मिलने से भड़के फैंस
Updated: February 25, 2020 6:57 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ये कहकर विश्व इलेवन के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए एशिया इलेवन स्क्वाड का ऐलान किया कि- वो मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनना चाहते थे। लेकिन एशिया इलेवन टीम में टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम को जगह ना मिलने से फैंस हैरान है।

केवल आजम ही नहीं एशिया इलेवन टीम में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। जबकि पाकिस्तान टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर है। फैंस का सवाल है ये कि एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम कैसे है जब इसमें ना तो टी20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और ना ही नंबर एक टी20 टीम का कोई और खिलाड़ी।

एशिया इलेवन में भारत को कुछ 6 खिलाड़ी, बांग्लादेश के चार, श्रीलंका के दो, अफगानिस्तान के दो और नेपाल का एक खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को जगह ना मिलने से फैंस खुश नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की।

— Shivam (@unlikeyouuu_) February 25, 2020

— (@USigdel) February 25, 2020

Every cricket fan wants to see babar and virat playing together..!

I wish that happens someday..!#BabarAzam #ViratKohli #ASIAXIvWORLDXI #asiaxi

— tanyalasonu (@tanyalasonu) February 25, 2020

एशिया इलेवन स्क्वाड: केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, तमीम इकबाल, लिट्टन दास, रिषभ पंत, मुशफिकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्ताफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने, लसिथ मलिंगा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मुजीब उर रहमान

विश्व इलेवन टीम: एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), निकोलस पूरन, ब्रैंडन टेलर, जॉनी बेयरस्टो, कीरोन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कॉटरेल, लुंगी एनगिडी, एंड्रयू टाय, मिशेल मैक्लेनाघन

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement