Rahid Khan (File Photo) @ AFPन्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए हैं। गेंद लगने का राशिद पर इतना गहरा असर पड़ा कि उनके दिमाग ने सही प्रकार से काम करना भी बंद कर दिया। दिमाग सही प्रकार से काम करने के संबंध में किए गए कंक्यूशन टेस्ट (concussion test) में राशिद फेल हो गए।
पढ़ें:- विश्व कप: जेसन की आतिशी पारी, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से रौंदा
34वें ओवर में राशिद लोकी फर्ग्यूसन का सामना कर रहे थे। फर्ग्यूसन ने ये गेंद 138km/h की गति से बाउंसर फेंकी जो राशिद के सिर पर जाकर लगी। गनीमत रही की गेंद राशिद के हेलमेट पर जाकर लगी, लेकिन इसके बावजूद गेंद लगने का असर राशिद पर इस प्रकार पड़ा की कुछ समय के लिए वो कुछ भी नहीं समझ पा रहे थे। गेंद राशिद के सिर पर लगने के बाद विकेट के अंदर चली गई और वो बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
पढ़ें: इंग्लैंड की टीम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली टीम
क्रिक बज वेबसाइट के मुताबिक सिर पर गेंद लगने का असर राशिद पर काफी गहरा पड़ा। पवेलियन लौटने के बाद उनके दिमाग के सही तरह काम करने को लेकर कंक्यूशन टेस्ट (concussion test) कराया गया, जिसमें वो फेल हो गए। टेस्ट में फेल होने के कारण उन्हें फील्डिंग करने के लिए मैदान में जाने की इजाजत नहीं दी गई। बताया गया कि 45 मिनट बाद एक बार फिर राशिद का यही टेस्ट किया जाएगा। अगर इस बार वो फिट घोषित किए गए तो ही उन्हें फील्डिंग करने की इजाजत दी जाएगी।
पढ़ें:- विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का भारत पर पलड़ा भारी, देखिए रिकॉर्ड
बाद में कमेट्री के दौरान बताया गया कि राशिद इस मैच में गेंदबाजी के लिए फील्ड पर नहीं आएंगे। मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स नीशम के पांच विकेट हॉल और लोकी फर्ग्यूसन के चार विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 172 रन पर ऑलआउट कर दिया। न्यूजीलैड की टीम इस वक्त बल्लेबाजी कर रही है।