न्यूजीलैंड दौरे पर बांग्लादेश की टीम (NZ vs BAN Test) ने मेजबानों को टेस्ट मैच हराकर इतिहास रच दिया. बे ओवल में खेले गए मुकाबले में पांचवें दिन बांग्लीादेश ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही कीवी टीम के अबतक के 17 मैचों में विजयी अभियान का समापन हो गया है. कप्तान मोमिनुल हक (Mominul Haque) टीम की जीत से काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वो पांचवें दिन का मैच शुरू होने से एक रात पहले तक सो भी नहीं पा रहे थे.
मोमिनुल (Mominul Haque) ने कहा, “मैं इसका वर्णन नहीं कर सकता. यह जीत अविश्वसनीय है. मैं कल दबाव के कारण सो नहीं सका और यह नहीं जानता था कि आज क्या होगा. यह टेस्ट मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण था. यदि आप दो साल पहले देखते हैं, तो हम ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलें थे. हम टेस्ट क्रिकेट में सुधार करने के इच्छुक हैं और हमें यह करना होगा.”
टेस्ट में न्यूजीलैंड पर बांग्लादेश की पहली जीत के बारे में पूछे जाने पर, हक ने कहा कि टीम गेंदबाजी के अलावा हर विभाग में बेहतर कर रही है. उन्होंने कहा, “यह एक टीम का प्रदर्शन था, टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहली पारी की नमी का इस्तेमाल वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए किया और उन्होंने दूसरी पारी में भी ऐसा ही किया.”
कप्तान ने तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. हुसैन ने दूसरी पारी में करियर के सर्वश्रेष्ठ 6/46 आंकड़े को हासिल किया और दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 169 रन पर ऑलआउट कर दिया. 30 वर्षीय हक ने कहा कि परिणाम के बजाय प्रक्रिया पर ध्यान देने से बांग्लादेश को मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिली.