Advertisement

NZ vs PAK: नील वेगनर डेढ़ महीने के लिए क्रिकेट से हुए दूर

पाक के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में वेगनर ने लगातार 11 ओवर डाले और दो विकेट भी लिए

NZ vs PAK: नील वेगनर डेढ़ महीने के लिए क्रिकेट से हुए दूर
Updated: December 31, 2020 4:14 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज नील वेगनर पैर की ऊंगलियों में फ्रेक्चर होने के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। वेगनर को छह सप्ताह आराम के लिए कहा गया है।

वेगनर को पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की गेंद लगी थी। वेगनर के दाहिने पैर की ऊंगलियों में दो फ्रेक्चर हुए हैं। इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में 21 और दूसरी में 28 ओवर डाले। दोबारा गेंदबाजी पर उतरने से पहले उन्हें दर्दनिवारक इंजेक्शन लिये थे।

दूसरी पारी में उन्होंने लगातार 11 ओवर डाले और दो विकेट भी लिए। न्यूजीलैंड ने वह मैच 101 रन से जीता। वह हालांकि क्राइस्टचर्च में रविवार से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने वेगनर की तारीफ करते हुए कहा ,‘उसका कितना बड़ा दिल है कि फ्रेक्चर और दर्द सहते हुए भी उसने गेंदबाजी की। इंजेक्शन का असर होने पर उसे गेंद दी जा रही थी। यह अलग ही तरह का अनुभव था, हम सभी के लिए।’ न्यूजीलैंड ने टौरंगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 101 रन से हराया था।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement