Advertisement

NZ VS SL: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 58 रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

फॉलो-ऑन के बाद मेजबान टीम को बैटिंग कराने के लिए श्रीलंका को 416 रन बनाने थे, लेकिन अपनी दूसरी पारी में वो 358 रनों पर आउट हो गई. 

NZ VS SL: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 58 रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
Updated: March 20, 2023 3:19 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे और अंतिम टेस्ट में पारी और 58 रन से हरा दिया और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. फॉलो-ऑन के बाद मेजबान टीम को बैटिंग कराने के लिए श्रीलंका को 416 रन बनाने थे, लेकिन अपनी दूसरी पारी में वो 358 रनों पर आउट हो गई.

जीत श्रीलंका से परे लग रही थी, जब वे सुबह के सत्र में 113/2 पर फिर से शुरू हुए, लेकिन कुछ उम्मीद थी कि वे दिन में बल्लेबाजी कर सकते हैं और यहां तक कि पांचवें दिन भारी बारिश के पूवार्नुमान की मदद से मैच को बचा सकते हैं.

चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए और नंबर 6 धनंजय डी सिल्वा ने चाय तक अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, डी सिल्वा के 98 रन पर आउट होने सहित एक और विकेट ने न्यूजीलैंड के हाथों में खेल वापस ला दिया. तब श्रीलंका सात विकेट पर 318 रन बना पाया था. टेलेंडर्स प्रभात जयसूर्या और कसुन राजिथा ने एक घंटे तक क्रीज पर अच्छा प्रदर्शन किया, इससे पहले जयसूर्या ने 45 गेंदें खेली और दो रन पर आउट हो गए।

साउदी ने अंत में सफलता दिलाई जब कुमारा ने स्लिप में ब्रेसवेल को कैच थमा दिया और सात रन पर आउट हो गए। न्यूजीलैंड को अंतिम विकेट हासिल करने के लिए अतिरिक्त ओवर दिए गए थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में दस विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए. हेनरी निकल्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं केन विलियमसन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.

WTC प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान खिसकी श्रीलंका की टीम: 

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से मात दी थी. पहले टेस्ट में हार के साथ ही श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गई. दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-2023) प्वॉइंट्स टेबल  में पांचवें स्थान पर अपना सफर खत्म किया. ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे और इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर रही. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 07-11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा.

स्कोर :

श्रीलंका पहली पारी : 164/10 (दिमुथ करुणारत्ने 89; मैट हेनरी 3-44, माइकल ब्रेसवेल 3-50)।

श्रीलंका दूसरी पारी : 358/10 (धनंजय डी सिल्वा 98, दिनेश चंडीमल 62; टिम साउदी 3-51, ब्लेयर टिकनर 3-84)।

न्यूजीलैंड पहली पारी : 580/4 घोषित। (केन विलियमसन 215, हेनरी निकोल्स 200 नाबाद; कसुन राजिथा 2-126)।

Advertisement
Advertisement