LIVE NOW
NZ VS SL 1st ODI: 76 रन पर ढेर हुई श्रीलंका की टीम, न्यूजीलैंड ने 198 रन से जीता मैच
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा था, हेनरी शिपले की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम सिर्फ 76 रन पर ढेर हो गई.
NZ VS SL 1st ODI: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 198 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा था, हेनरी शिपले (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 76 रन पर ढेर हो गई. वनडे क्रिकेट में श्रीलंका का यह पांचवां सबसे कम स्कोर है.
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के लाइव स्कोर और समरी के लिए यहां क्लिक करें
12:43 AM
76 रन पर ढेर हुई श्रीलंका की टीम. आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. हेनरी शिप्ले ने लिए पांच विकेट. न्यूजीलैंड ने 198 रन से पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली.
12:17 AM
न्यूजीलैंड की पारी के जवाब में मुश्किल में श्रीलंका की टीम. 15 ओवर में ही गंवाए सात विकेट. 15 ओवर में श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 53 रन है. श्रीलंका के सभी प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. हेनरी शिप्ले अब तक चार विकेट ले चुके हैं.
10:27 AM
श्रीलंका की टीम ने पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 274 रन पर ढेर हो गई. फिन एलन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. रचीन रविंद्र ने 49 रन और डेरेल मिशेल ने 47 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने ने चार विकेट लिए. कासुन रजिथा और लहिरु कुमार को दो-दो सफलता मिली.
10:15 AM
नमस्ते क्रिकेट कंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.
COMMENTS