Windies Cricketवेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मकॉए ने भारत के खिलाफ चौथे T20I में बड़ा ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ओबेद मकॉए ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 66 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस तरह मकॉए T20I क्रिकेट में चौथा सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। यही नहीं, मकॉए वेस्टइंडीज की ओर से सबसे महंगा T20I स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
T20I में सबसे महंगे स्पेल (फुल मेंबर)
0/75 – कसुन रजिता बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019
0/69 – बैरी मैकार्थी बनाम अफगानिस्तान, 2017
1/68 – काइल एबॉट बनाम वेस्टइंडीज, 2015
2/66 – ओबेद मकॉए बनाम भारत, 2022
WI के लिए सबसे महंगा स्पेल:
66 – ओबेद मकॉए बनाम भारत, 2022
64 – कीमो पॉल बनाम न्यूजीलैंड, 2020
60 – केसरिक विलियम्स बनाम भारत, 2019
59 – रोमारियो शेफर्ड बनाम इंग्लैंड, 2022
दिलचस्प बात ये है कि ओबेद मकॉए भारत के खिलाफ जारी 5 मैचों की T20I सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने दूसरे मुकाबले में इतिहास रचा था और अब चौथे मैच में उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, मकॉए ने दूसरे T20I मुकाबले में महज 17 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। वेस्टइंडीज की ओर से T20I क्रिकेट में ये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैं। इस तरह मकॉए ने एक ही सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन और सबसे महंगा स्पेल फेंकने का अनोखा कारनामा कर दिखाया है।