Advertisement

U19 WC फाइनल से पहले टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने पहुंचे नीरज चोपड़ा, देखें PHOTOS

U19 WC फाइनल से पहले टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने पहुंचे नीरज चोपड़ा, देखें PHOTOS

BCCI ने नीरज चोपड़ा और भारतीय टीम की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Updated: January 29, 2023 1:38 AM IST | Edited By: Vanson Soral
साउथ अफ्रीका की धरती पर ICC अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार, 30 जनवरी को पोचेफस्ट्रम में खेला जाना है जिसमें भारत का इंग्लैंड से सामना होगा। भारतीय U19 महिला टीम अब खिताब जीतने से बस एक कदम दूर है। विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और फाइनल में अब उसकी निगाहें खिताबी सूखे को खत्म करने पर टिकी होंगी।

भारतीय टीम फाइनल मुकाबले के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि टीम खेल के अलावा मानसिक मजबूती पर भी काम कर रही है।

खिताबी मुकाबले की तैयारी में जुटी टीम इंडिया को फाइनल से एक दिन पहले एक बड़े ही खास मेहमान से मुलाकात करने का मौका मिला जिससे खिलाड़ियों के अंदर जोश की लहर दौड़ गई। ये खास मेहमान कोई और नहीं बल्कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा है जिन्होंने पोचेफस्ट्रम में खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान नीरज ने लड़कियों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ फाइनल के दबाव से निपटने के जरुरी टिप्स भी दिए।

BCCI ने नीरज चोपड़ा और भारतीय टीम की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नीरज भारतीय खिलाड़ियों से अपना अनुभव साझा करते नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर नीरज को टीम इंडिया की ट्रेनिंग जर्सी भी गिफ्ट की गई। इसके बाद नीरज ने जर्सी पहनकर सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं।

 

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने काफी सफलता अर्जित की है लेकिन टीम किसी भी स्तर पर वर्ल्ड कप ट्राफी नहीं जीत सकी है और सीनियर टीम के साथ दो वर्ल्ड कप और एक राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल का हिस्सा रह चुकी कप्तान शेफाली वर्मा अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर घर लौटना चाहेंगी।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement