भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने वनडे करियर में 208 मैचों में 11,867 रन बना चुके हैं लेकिन क्या बाप जानते हैं कि विराट 50 ओवरों के किकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जी हां, विराट के नाम वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है.
24 अक्टूबर 2018 यानी आज ही के दिन दो साल पहले विराट कोहली ने वनडे में आने 10 हजार रन पूरे किए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ा था.
विराट कोहली ने अपने 10 हजार वनडे रन पूरे करने के लिए कुल 205 पारियां खेली थी. वहीं, सचिन को ये कारनामा करने के लिए 259 बार बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. इस मामले में तीसरे स्थान पर पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) हैं. दादा ने 263 पारियों के बाद अपने 10 हजार वनडे रन पूरे किए थे. रिकी पोंटिंग ने 266 और जैक कैलिस ने 272 मैचों में ये करानाम किया था.
विराट कोहली मौजूदा वक्त में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो खेल के सभी प्रारूपों में 50 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं. विराट के नाम सबसे तेजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने का रिकूार्ड भी है. मौजूदा वक्त में विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर के शतकों का शतक तोड़ने के रिकॉर्ड को छूने का माददा रखते हैं.