Advertisement

युवराज सिंह से पहले इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने जड़े थे एक ओवर में 6 छक्के

युवराज सिंह से पहले इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने जड़े थे एक ओवर में 6 छक्के
Updated: March 16, 2020 4:48 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

आज से ठीक 13 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ओपनर हर्शल गिब्स वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे। गिब्स ने ये उपलब्धि साल 2007 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज के सैंट किट्स एंड नेविस में नीदरलैंड्स के खिलाफ हासिल की थी।

बारिश की वजह से मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया था। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी और मैच के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही उसके धुरंधर ओपनर एबी डीविलियर्स पवेलियन लौट चुके थे।

इसके बाद कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अनुभवी ऑलराउंडर जैक कैलिस के साथ मिलकर पारी का संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। इसके बाद हर्षल गिब्स नाम का तूफान आया जिन्होंने डैन वैन बंगे (Daan van Bunge) के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिए।

गिब्स के 40 गेंदों पर खेली गई 72 रन की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 353 रन ठोक डाले। कैलिस ने 109 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाए जबकि स्मिथ 59 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हुए। गिब्स ने अपनी धुआंधार पारी के दौरान 4 चौके और 7 छक्के जड़े। मार्क बाउचर ने 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 75 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 354 रन के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और 221 रन से मुकाबाल गंवा बैठी। साल 2013 में गिब्स के इस रिकॉर्ड के करीब श्रीलंका के बल्लेबाज थिसारा परेरा पहुंचे थे। परेरा ने रॉबिन पीटरसन के ओवर में कुल 35 रन बटोरे थे।

टी20 में युवराज सिंह जड़ चुके हैं एक ओवर में 6 छक्के

हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी एक ओवर में 6 छक्के जड़ चुके हैं लेकिन युवी ने ये कारनामा टी20 क्रिकेट में किया था। युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement