×

पाकिस्तान- न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, भारत में कब और कहां देखें मैच ?

दोनों देशों के बीच पांच-पांच मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. न्यूजीलैंड टीम की कमान टॉम लैथम और पाकिस्तान टीम का नेतृ्त्व बाबर आजम के हाथों में हैं.

Pak vs Nz

Pak vs Nz

आईपीएल 2023 के बीच 14 अप्रैल शुक्रवार से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज खेली जानी है. दोनों देशों के बीच पांच-पांच मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. न्यूजीलैंड टीम की कमान टॉम लैथम और पाकिस्तान टीम का नेतृ्त्व बाबर आजम के हाथों में हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला वनडे सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों ही टीमें पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

सीरीज का पूरा शेड्यूल:

टी-20 सीरीज:

14 अप्रैल- पहला टी-20 मैच- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

15 अप्रैल- दूसरा टी-20 मैच- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

17 अप्रैल- तीसरा टी-20 मैच- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

20 अप्रैल- चौथा टी-20 मैच- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

24 अप्रैल- पांचवां टी-20 मैच- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

वनडे सीरीज:

27 अप्रैल- पहला वनडे मैच- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

29 अप्रैल- दूसरा वनडे मैच- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

03 मई- तीसरा वनडे मैच- नेशनल स्टेडियम, कराची

05 मई- चौथा वनडे मैच- नेशनल स्टेडियम, कराची

07 मई- पांचवां वनडे मैच- नेशनल स्टेडियम, कराची

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:

टी-20 में दोनों टीमों के बीच 29 बार भिड़ंत हुई है. 18 बार पाकिस्तान जबकि 11 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है.

वनडे में दोनों टीमें 110 बार आमने-सामने हुई है. 56 बार पाकिस्तान को जीत मिली है, जबकि 50 बार न्यूजीलैंड जीता है. तीन मैच का परिणाम नहीं निकल सका था, वहीं एक मैच टाई हुआ था.

भारत में कब और कहां देखें मैच ?

भारतीय समयानुसार टी-20 सीरीज के सभी मैच शाम 9.30 बजे से शुरू होंगे, वहीं वनडे सीरीज के मुकाबले शाम 4.00 से शुरू होंगे. भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगा.

पाकिस्तान की टीम:

टी20 सीरीज के लिए टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इशानउल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, जमान खान.

वनडे सीरीज के लिए टीम:  बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हारिस रउफ, हारिस सोहेल, इशानउल्लाह, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, उस्मा मीर.

न्यूजीलैंड की टीम:

टी20 सीरीज के लिए टीम: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, एडम मिलने, कोल मैककोन्ची, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग

वनडे सीरीज के लिए टीम: टॉम लैथम (कप्‍तान), टॉम ब्‍लंडेल, चाड बोव्‍स, मैट हेनरी, बेन लिस्‍टर, कोल मैकोनकी, एडम मिलने, डैरिल मिचेल, जेम्‍स नीशम, हेनरी निकोल्‍स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्‍लेयर टिकनर और विल यंग।

 

trending this week