
तमाम तरह की हां ना के बीच श्रीलंका की टीम पाकिस्तान जाकर वहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाना है. इसी बीच खबर आ रही है कि श्रीलंका की टीम के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे.
32 साल के सुरंगा लकमल को डेंगू हो गया है, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर रखा गया है. श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से जारी बयान में इस बात की पुष्टि की गई. बताया गया कि स्क्वाड में असिथा फर्नांडो को शामिल किया जा रहा है.
श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम पाकिस्तान के लिए आठ दिसंबर की रात को निकल गई है. वहां हम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं. तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल डेंगू की चपेट में आ गए हैं. जिसके चलते उनका नाम स्क्वाड से वापस ले लिया गया है. उनके विकल्प के तौर पर असिथा फर्नांडो को स्क्वाड में शामिल किया गया है.”
श्रीलंका की टीम की कमान दिमुथ करुणारत्ने के हाथों में है जबकि लंबे समय के बाद दिनेश चांदीमल को टीम में जगह दी गई है.
श्रीलंका का स्कवाड:
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशदा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल, कुसल परेरा, लाहिरु थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कसुन रजीथा, सुरंगा लकमल.