Sarfaraz Ahmed @ AFPनॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए विश्व कप 2019 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के सामने महज 105 रन पर ढेर हो गई। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 14वें ओवर में ही जीत लिया और पाकिस्तान को सात विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तान की टीम को सोशल मीडिया पर फैन्स ने खूब ट्रोल किया। आईये देखते हैं सोशल मीडिया पर छाए ऐसे ही कुछ मीम्स।
इस बार विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। ऐसे में हर टीम को विश्व कप खेल रही अन्य सभी नौ टीमों के खिलाफ मैदान में उतरना है। ऐसे में पाकिस्तान पहली हार के बाद तीन जून को अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगा।। भारत और पाकिस्तान की टीमें 16 जून को वर्ल्ड कप में आमने सामने होंगी।