पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टेस्ट और टी20 टीम से पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को बाहर किया है। साथ ही सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक को भी टी20 स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है।
पीसीबी ने अजहर अली की अगुवाई में 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड का चयन किया है। और टी20 सीरीज के लिए भी 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है, जिसकी अगुवाई युवा बल्लेबाज बाबर आजम करेंगे। टेस्ट और टी20 दोनों टीमों में मोहम्मद रिजवान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे।
पाक टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21-25 नवंबर तक ब्रिसबेन में खेला जाएगा और दूसरा मैच 29 नवंबर से 3 जनवरी तक एडिलेड में आयोजित होगा।
IPL 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स के कोच बने एंड्रयू मैकडॉनल्ड
पाकिस्तान का टेस्ट स्क्वाड: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, इमरान खान, इफ्तिखार अहमद, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन आफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह
पाकिस्तान की टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैरिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मूसा खान, उस्मान कादिर, वहाब रियाज