Advertisement

'वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कड़ी चुनौती दे सकता है पाकिस्तान'

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच किंग्स्टन में पहला टेस्ट मैच 12-16 अगस्त तक और दूसरा मैच 20-24 तक खेला जाएगा।

'वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कड़ी चुनौती दे सकता है पाकिस्तान'
Updated: August 10, 2021 3:40 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान टीम कड़ी चुनौती दे सकते हैं। साल के शुरुआत में जब दक्षिण अफ्रीका ने दौरा किया थे तब उन्होंने भी कड़ी चुनौती दी थी और वो सीरीज टीम को गंवानी पड़ी थी।

सिमंस ने कहा, "इस सीरीज में हमारी टीम अंडरडॉग होगी, यही नहीं कैरिबियन में पाकिस्तान जब भी खेला है हमारी उनसे कड़ी टक्कर हुई है।"

दोनो देशों के बीच किंग्स्टन में पहला टेस्ट मैच 12-16 अगस्त तक खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच 20-24 तक खेला जाएगा।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए सिमंस ने कहा, "उन्होंने अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छा खेला है और उच्च स्तर पर रहे हैं। हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पिछली सीरीज में उतना अच्छा नहीं खेला, इसलिए यह कठिन होने वाला है। मुझे लगता है कि भले ही हम अपने घर पर थोड़े कमजोर हैं, लेकिन हम सीरज में पूरी मेहनत से खेलने वाले हैं, और यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि इस सीरीज को हम जीत सकें।"

पिछली बार 2017 जब पाकिस्तान की टीम ने यहां खेला था तो उन्हें 2-1 से सीरीज में जीत मिली थी। सिमंस ने आगे कहा, यह एक नई सीरीज है, इसमें हम अच्छी शुरुआत करना चाहते है। हमें पता है हमारी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है पर हमारे बल्लेबाजों की यही कोशीश रहेगी की हम हर पारी में 400 के आकंड़े को छुए।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement