वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, इस देश में खेल सकती है अपने मैच
ससे पहले भारतीय टीम ने सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारतीय टीम के मुकाबले यूएई या किसी अन्य देश में खेलने का फैसला लिया गया है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर नहीं आएगी. पाकिस्तान की टीम अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकती है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक इस बात को लेकर आईसीसी की हालिया बैठक में चर्चा की गई है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है, मगर दोनों देशों के आपसी रिश्ते को लेकर आईसीसी की तरफ से इस गतिरोध के समाधान को लेकर प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम ने सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारतीय टीम के मुकाबले यूएई या किसी अन्य देश में खेलने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि न्यूट्रल वेन्यू की बात की शुरुआत एशिया कप से ही हुई है. भारतीय टीम ने पहले एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार किया और अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की बात कही, जिसके बाद अब पाकिस्तान टीम ने भी अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की बात की है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी की हालिया बैठक में यह मुद्दा उठा था, जहां इस हाइब्रिड मॉडल यानी दो अलग-अलग वेन्यू को लेकर चर्चा की गई, जिसमें बांग्लादेश का नाम सामने आया.
हालांकि अभी भी इस बात को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं है, जैसे अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो ऐसी स्थिति में मैच का आयोजन कहां होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 के दौरान हुई थी, उसके बाद से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच कोई सीरीज नहीं हुई है. आखिरी बार दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में आमने-सामने हुई थी, जहां भारत ने पाकिस्तान को आखिरी बॉल पर मात दी थी.
COMMENTS