Advertisement

पाकिस्तान के गेंदबाज आसिफ आफरीदी के खिलाफ बड़ा एक्शन, दो साल के लिए बैन लगाया गया

पाकिस्तान के गेंदबाज आसिफ आफरीदी के खिलाफ बड़ा एक्शन, दो साल के लिए बैन लगाया गया

आसिफ को आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया था लेकिन उसे राष्ट्रीय टीम की तरफ से कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला

Updated: February 7, 2023 10:22 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी को भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाये जाने के बाद मंगलवार को दो साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया. इस 36 वर्षीय खिलाड़ी पर यह प्रतिबंध 22 सितंबर 2022 से शुरू माना जाएगा जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था.

आसिफ आफरीदी को पीसीबी के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत दो उल्लंघनों के लिए दोषी ठहराया था. पीसीबी ने एक बयान में कहा, अनुच्छेद 2.4.10 के उल्लंघन के लिए, आसिफ आफरीदी पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि उन्हें अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन के लिए छह महीने का प्रतिबंध दिया गया था। अपात्रता की दोनों अवधि एक साथ चलेंगी और आगे बढ़ेंगी. उनके अनंतिम निलंबन के दिन से शुरू होगा, जो 12 सितंबर 2022 को शुरू हुआ था.

आसिफ को आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया था लेकिन उसे राष्ट्रीय टीम की तरफ से कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आसिफ ने 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 118 विकेट लिए हैं.

इनपुट- आईएएनएस
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement