पाकिस्तान की क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में हाल में इंग्लैंड का दौरा कर स्वदेश लौटी है। इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान की ओर से 42 सदस्यों का दल गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने यूके जाने से पहले अपने सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के कोविड 19 (COVID-19) का खर्च खुद उठाया था।
UAE में खेलना होगा अधिक चुनौतीपूर्ण, दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर ने बताई वजह
लेकिन अब पीसीबी (PCB) ने राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप (National T20 Championship) में भाग लेने वाले 240 खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य हितधारकों से कोविड-19 के शुरुआती परीक्षण के लिए भुगतान करने को कहा है।
बोर्ड ने अनुसार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये प्रत्येक खिलाड़ी और अधिकारी के कोविड-19 के दो परीक्षण नेगेटिव आने अनिवार्य हैं। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से रावलपिंडी और मुल्तान में शुरू होगा। पीसीबी ने कहा कि दूसरे कोविड-19 परीक्षण का भुगतान वह स्वयं करेगा।
इंग्लैंड- ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स शुरुआती मैच खेल पाएंगे या नहीं, हमें नहीं पता: KXIP
पीसीबी सूत्रों ने कहा, ‘खिलाड़ियों, अधिकारियों और हितधारकों को शुरुआती परीक्षण का भुगतान स्वयं करना होगा।’