अहमद शहजाद ने ऐसे मनाई अपनी दूसरी सालगिरह, देखें फोटो
शहजाद ने हाल ही में वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ फाइनल मैच में 89 रनों की पारी खेली थी।
पाकिस्तान की इंडपेंडेंस कप के फाइनल में वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अहमद शहजाद को अब जश्न मनाने का एक और कारण मिल गया है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दूसरी सालगिरह को मनाया। उन्होंने इस दौरान एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की जिसमें वह अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, "आपको अपनी जिंदगी में पाकर मैं शुक्रगुजार हूं। आप मेरी ताकत हो।"
शहजाद ने दो साल पहले सना मुराद के साथ शादी की थी। लेकिन उनकी शादी के बाद नोटिस करने वाली बात ये रही कि उनका प्रदर्शन एकदम से गिर गया। साल 2015 के बाद से उन्होंने 6 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 18.66 की औसत से 112 रन बनाए। वहीं टी20I में उन्होंने 23 मैचों में 115.53 की औसत से 595 रन बनाए। लेकिन अब शहजाद की फॉर्म फिर से सुधरने लगी है। वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ हाल ही में संपन्न सीरीज के फाइनल मैच में शहजाद ने 89 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। पाकिस्तान ने फाइनल मैच 33 रनों से जीत लिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के मारे थे। [ये भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में अब भारत से नहीं बल्कि इस टीम के खिलाफ खेलेगी दक्षिण अफ्रीका!]
मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शहजाद ने कहा था कि उनका इरादा मैच में आखिरी तक बल्लेबाजी करने का था। शहजाद ने कहा, "मैं पहले दो मैचों में अच्छे रन नहीं बना सका लेकिन आज मैंने अंत तक खेलने के बारे में सोचा था। यह सोचते हुए कि अगर अन्य लोग कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं। और फिर जो हुआ बहुत बढ़िया हुआ। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।"
Also Read
- पाकिस्तान के गेंदबाज आसिफ आफरीदी के खिलाफ बड़ा एक्शन, दो साल के लिए बैन लगाया गया
- बैकफुट पर आया पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर ने कहा- दुबई में हो एशिया कप का आयोजन
- VIDEO: बाबर आजम का ये शॉट देख हैरान रह गए पाकिस्तानी, PCB ने बता दिया नया 360 डिग्री बल्लेबाज
- एशिया कप की मेजबानी छिनने से बौखलाया पाकिस्तान, जारी किया बड़ा बयान
- पाकिस्तान में स्टेडियम के करीब बम ब्लास्ट, बाबर और अफरीदी को सुरक्षित जगह ले जाया गया
COMMENTS