Twitter/kamranपाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल और उमरान अकमल के पिता काफी बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कामरान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता की बीमारी की जानकारी साझा की और फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील की। हालांकि कामरान अपने पिता की सेहत की जानकारी देने के बाद फैंस के निशाने पर आ गए।
दरअसल, कामरान अपने बीमार पिता को छोड़कर थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपने बीमार पिता के लिए दुआ करने के ट्वीट से कुछ घंटे पहले ही थाईलैंड की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की। इन तस्वीरों में कामरान को पाकिस्तान के पूर्व स्पिनप सईद अजमल, क्रिकेटर इमाद वसीम और आजम खान के साथ थाईलैंड में एन्जॉय करते देखा जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “थाईलैंड से सभी को गुड मॉर्निंग।”
कामरान ने जैसे ही थाईलैंड में वेकेशन मनाते अपनी तस्वीरें शेयर की, वैसे ही यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “आपके पिता बीमार हैं और आपके टूर ही खत्म नहीं हो रहे।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “यार अब्बा तेरे बीमार हैं और तू थाइलैंड घूम रहा है।”