Virat Kohli and MS Dhoniशनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पाकिस्तान में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद अहमद चौधरी ने इस बात पर मोहर लगाई की 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 12वें सीजन का प्रसारण पाकिस्तान में नहीं किया जाएगा।
यह फैसला भारत में पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण करने वाले ब्रॉडकास्टर डी स्पोर्ट्स के लीग से हाथ पीछे खींचने की वजह से आया माना जा रहा है। वहीं आईएमजी रिलायंस ने भी 14 फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में लीग के प्रसारण से हटने का फैसला लिया था।
फवाद अहमद चौधरी ने एक पाकिस्तानी चैनल से कहा, ”पीएसएल के दौरान जिस तरह से भारतीय कंपनी और सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ बर्ताव किया उसके बाद हमें यह सहन नहीं होगा की आईपीएल पाकिस्तान में दिखाया जाए।”
”हमारी कोशिश थी कि क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रखा जाए लेकिन फिर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर्मी कैप पहनकर मैच खेला। उनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। मुझे लगता है अगर पाकिस्तान में आईपीएल नहीं दिखाया जाएगा तो इससे आईपीएल और भारतीय क्रिकेट को नुकसान होगा।”