×

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब ने की सुसाइड की कोशिश, काटी हाथ की नस

पाकिस्तान में एक युवा क्रिकेटर ने घरेलू टीम के लिए नहीं चुने जाने के बाद खुशकुशी की कोशिश की। इस खिलाड़ी का नाम शोएब है जो दक्षिणी सिंध प्रांत के हैदराबाद का रहने वाला है।

A generic image of cricket bat and ball©IANS

क्रिकेट खेलने वाला हर युवा खिलाड़ी अपने देश की टीम में खेलने का सपना देखता है लेकिन एक नाकामी कई बार खिलाड़ी को इस कदर अंदर तक तोड़ देती है को वो गलत कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाता है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है पाकिस्तान में जहां एक युवा क्रिकेटर ने घरेलू टीम के लिए नहीं चुने जाने के बाद खुशकुशी की कोशिश की। इस खिलाड़ी का नाम शोएब है जो दक्षिणी सिंध प्रांत के हैदराबाद का रहने वाला है।

शोएब को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इंटर-सिटी चैंपियनशिप में अपनी घरेलू टीम के लिए नहीं चुना गया तो उसमे अपने हाथ की नस ही काट ली। इसके बाद खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शोएब एक तेज गेंदबाज है।

परिवार के मुताबिक, “शोएब बाथरूम में बेहोश मिला था और उसके हाथ की नस कटी हुई थी। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।” फरवरी 2018 में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जब कराची के एक U19 क्रिकेटर ने टीम से बाहर होने के बाद अपने घर पर फांसी लगाकर खुद की जान ले ली थी।

trending this week