पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखलाओं के लिए राष्ट्रीय टीम से बाहर होने पर निराश हैं, लेकिन इससे 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में शुरू होने वाले आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी20 विश्व कप में खेलने का उनका सपना नहीं टूटा है. बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान के चयनकर्ताओं की किस तरह की योजना है.
वहाब ने कहा, ‘‘ जाहिर है, मैं अपने हालिया प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरों के लिए टीम से बाहर होने से निराश हूं. चयन का मानदंड चयन समिति के लिए एक सवाल है, लेकिन मुझे लगता है कि जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे चुना जाना चाहिए. उनके पास अपने कारण हो सकते हैं लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मैं टीम में जगह बनाने से चूकने से निराश हूं.’’
इस 36 साल के गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 एकदिवसीय और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 237 विकेट लिये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इस साल टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ी जब तक फिट हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके चयन पर विचार किया जाना चाहिए.’’
उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों के लिए चयनकर्ताओं की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि लोगों को सीनियर खिलाड़ियों से क्या दिक्कत है. शायद युवा वही सुनते हैं जो उन्हें बताया जाता है, जबकि सीनियर्स हमेशा मामलों में अपनी बात रखते हैं और आपको उन्हें समझाना होता है.’’
:: Pakistan tour of England, 2021 (3 ODIs, 3 T20s) ::
इंग्लैंड वर्सेज पाकिस्तान वनडे शेड्यूल (England vs Pakistan, ODI Series Full Schedule)
8 जुलाई : पहला वनडे मैच, कॉर्डिफ
10 जुलाई : दूसरा वनडे मैच, लॉर्ड्स
13 जुलाई : तीसरा वनडे मैच, बर्मिंघम
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम (Pakistan Full Squad For ODI Series) : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली अगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर.
इंग्लैंड वर्सेज पाकिस्तान टी20 शेड्यूल (England vs Pakistan, T20I Series Full Schedule)
16 जुलाई : पहला टी20 मैच, नॉटिंघम
18 जुलाई : दूसरा टी20 मैच, लीड्स
20 जुलाई : तीसरा टी20 मैच, मैनचेस्टर
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम (Pakistan Full Squad For T20 Series) : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) , मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शरजील खान, उस्मान कादिर.
:: Pakistan tour of West Indies, 2021 (2 Tests , 5 T20s) ::
वेस्टइंडीज वर्सेज पाकिस्तान टी20 शेड्यूल (West Indies vs Pakistan, T20I Series Full Schedule)
27 जुलाई : पहला टी20 मैच, ब्रिजटाउन
28 जुलाई : दूसरा टी20 मैच, ब्रिजटाउन
31 जुलाई : तीसरा टी20 मैच, प्रोविडेंस
1 अगस्त : चौथा टी20 मैच, प्रोविडेंस
3 अगस्त : पांचवां टी20 मैच, प्रोविडेंस
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम (Pakistan Full Squad For T20 Series) : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) , मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शरजील खान, उस्मान कादिर.
वेस्टइंडीज वर्सेज पाकिस्तान टेस्ट शेड्यूल (West Indies vs Pakistan, Test Series Full Schedule)
12-16 अगस्त : पहला टेस्ट मैच, किंगस्टन
20-24 अगस्त : दूसरा टेस्ट मैच, किंगस्टन
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम (Pakistan Full Squad For Test Series) : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह (फिटनेस पर निर्भर), जाहिद महमूद.