वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को अब किसी चमत्कार की आस है. खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की हो चुकी है और उसके छह बल्लेबाज अभी शेष हैं. टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है, भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर आलोचना भी की जा रही है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा है और उन्हें कोच के तौर पर जीरो बताया है.
बासित अली ने कहा है कि राहुल द्रविड़ एक प्लेयर के तौर पर लीजेंड है, उनका मैं सम्मान करता हूं, मगर कोच के रुप में वह एकदम जीरो हैं. बासित अली ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनने के फैसले पर एक बार फिर सवाल उठाए. उन्होंने द्रविड़ पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या आपने टर्निंग पिच पर प्रैक्टिस की या जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आई क्या पिच में कोई बदलाव था. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भगवान ही जानता होगा कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है, आप क्या सोचते हैं. जब ऊपर वाला अक्ल बांट रहा था तो पता नहीं आप कहां पहाड़ों के पीछे छुपे हुए थे.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक से 469 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 123 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो उसे जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को आउट करना होगा.