इस पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को नहीं पसंद आई हार्दिक पांड्या की बेन स्टोक्स से तुलना, कह दी ये बात
हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में वनडे में सबसे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वालों के बीच दूसरे नंबर पर हैं।
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की नई उम्मीद हैं। वह हर मैच के साथ अपना कद बढ़ा रहे हैं। करीब 8 महीने पहले वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पांड्या ने बैट के साथ गेंद से गजब का योगदान दिया है इसलिए वह भारतीय फैंस की डार्लिंग बन गए हैं। पांड्या ने वनडे के अलावा टेस्ट और टी20I में भी अपने हाथ दिखाए हैं और अपनी उपयोगिता साबित की है। यही कारण है कि उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद पांड्या की तुलना इंग्लैंड के बेन स्टोक्स से कर चुके हैं। लेकिन पांड्या की तारीफ पाकिस्तान की एक महिला जर्नलिस्ट को जमी नहीं है। उन्होंने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी नाखुशी साफतौर पर बयां कर दी।
फजीला सबा पाकिस्तान की टीवी जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने कहा, बिना किसी संदेह के हार्दिक पांड्या उभरते हुए बहुमुखी क्रिकेटर हैं। लेकिन भारतीय मीडिया के द्वारा उनकी तुलना बेन स्टोक्स से करना न्यायसंगत नजर नहीं आता। वैसे सबा के इस जवाब पर भारतीय प्रशंसक फौरन टूट पड़े और सबा को उनके ही अंदाज में जवाब दिया। [ये भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में अब भारत से नहीं बल्कि इस टीम के खिलाफ खेलेगी दक्षिण अफ्रीका!]Pandy undoubtedly is the upcoming multitasked player in cricket but his comparison with Ben Stokes by Indian media seems unjustified
— Fazeela Saba (@FazeelaSaba1) September 18, 2017
Cant even spell Pandya @hardikpandya7 doesn't need to justify anything.But it is a very good try to make your tweet famous #cheapjournalism — Sai rasam (@sai_rasam) September 19, 2017एक भारतीय प्रशंसक ने यह तक लिख दिया कि आप पांड्या का नाम ढंग से लिख तक नहीं सकती तो ऐसे में आपको तर्क देने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपके द्वारा पांड्या का नाम लेते हुए फेमस होने के लिहाज से यह अच्छी कोशिश है।
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "आप सही कह रही हैं आप राजा (पांड्या) और रंक (स्टोक्स) की तुलना नहीं कर सकते।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "देखिए कौन तुलना की बात कर रहा है जिनका सारा देश अहमद शहजाद की तुलना विराट कोहली से करता है।"U r right u cannot compare king (pandya) with pauper (stokes) its really unjustified
— Dr.Bhavin.K.Sutaria (@drbhavin4u) September 19, 2017
Look who is talking about comparison Whose whole Country compares Virat Kohli with Ahmed Shehzad — Yash Ajankar (@Yashy2jj) September 19, 2017गौरतलब है कि पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में ताबड़तोड़ 66 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने 281/7 का स्कोर बनाया था। वैसे जब पांड्या बैटिंग करने के लिए आए थे तब टीम इंडिया बेहद खराब परिस्थिति में थी और 87 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। बाद में पांड्या ने एमएस धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 118 रनों की साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर ले गए। टीम इंडिया ने पहला वनडे 26 रनों से जीत लिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त भी ले ली।
Also Read
- पाकिस्तान के गेंदबाज आसिफ आफरीदी के खिलाफ बड़ा एक्शन, दो साल के लिए बैन लगाया गया
- बैकफुट पर आया पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर ने कहा- दुबई में हो एशिया कप का आयोजन
- VIDEO: बाबर आजम का ये शॉट देख हैरान रह गए पाकिस्तानी, PCB ने बता दिया नया 360 डिग्री बल्लेबाज
- एशिया कप की मेजबानी छिनने से बौखलाया पाकिस्तान, जारी किया बड़ा बयान
- पाकिस्तान में स्टेडियम के करीब बम ब्लास्ट, बाबर और अफरीदी को सुरक्षित जगह ले जाया गया
COMMENTS