Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran Khan ने जीता UAE का शीर्ष खेल पुरस्कार

इमरान खान ने खेलों के जरिए पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर एक अलग पहचान दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran Khan ने जीता UAE का शीर्ष खेल पुरस्कार
Updated: November 24, 2021 9:35 PM IST | Edited By: India.com Staff

UAE Top Sports Award to Imran Khan: इन दिनों पाकिस्तान की सियासत संभाल रहे प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को खेलों के एक शीर्ष अवॉर्ड से नवाजा गया है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में उन्हें एमबीआर क्रिएटिव स्पोर्ट्स पुरस्कार के तहत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी (International Sports Personality of The Year) चुना गया है. इमरान को यह पुरस्कार अपने देश में स्पोर्ट्स के स्तर को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपने देश को 1992 में वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड कप का खिताब दिलाकर इमरान खान (Imran Khan) ने दुनिया भर में पाकिस्तान की एक खास पहचान बनाई थी.

इस विश्व कप खिताब को जिताकर उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया के शीर्ष क्रिकेट देशों में से एक के रूप में स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाई. इसके अलावा उन्होंने एक खेल प्रशासक के रूप में देश में खेलों को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाई.

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद और राजनीति में कदम रखने से पहले इस वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने खेलों के प्रशासक के तौर पर अपने मुल्क में काफी काम किया. उन्होंने खासतौर से क्रिकेट की बेहतरी के लिए खूब काम किया. इन दिनों वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं और आज भी वह अपने देश में कई युवा खिलाड़ियों के प्रेरणा स्रोत हैं.

यूएई की आधिकारिक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम क्रिएटिव स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा मंगलवार को की गई. इनामी राशि के लिहाज से यह अवॉर्ड दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है. इन पुरस्कारों में इमरान खान के अलावा कतर ओलंपिक समिति के अध्यक्ष शेख जोआन बिन हमाद अल थानी को अरब देशों की खेल शख्सियत चुना गया. इन पुरस्कारों का सम्मान समारोह अगले साल 9 जनवरी को दुबई में होगा.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement