UAE T-20 लीग पर पाकिस्तान ने तरेरी आंखे, कहा- नहीं खेलेंगे हमारे खिलाड़ी
PCB के अनुबंध के अंतरगत आने वाला कोई भी खिलाड़ी यूएई में आयोजित किसी भी लीग में हिस्सा नहीं लेगा।
UAE ने इस साल के अंत में T-20 लीग कराने का फैसला क्या किया पाकिस्तान इससे आग बबूला हो गया। यूएई में स्थानीय क्रिकेट बढ़ने से पाकिस्तान अब वहां के ग्राउंड को अपनी अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान होम ग्राउंड की तरह इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अगले सीजन में भी पाकिस्तान को शिड्यूल को लेकर समस्या आना लगभग तय है। पाकिस्तान ने यूएई को करार जवाब देते हुए यह साफ कर दिया है कि उनके अनुबंध के अंतरगत आने वाला कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी यूएई में आयोजित किसी भी लीग में हिस्सा नहीं लेगा।
लाहौर क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें बोर्ड के अधिकारियों के अलावा PSL की सभी छह फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि पाकिस्तान अपने प्लेयर्स को यूएई में नहीं खेलने देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेठी इमरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अधिकारियों के साथ नेगोसिएशन (मोलभाव) करने में लगे हुए हैं। वो चाहते हैं कि ईसीबी अगले पीएसएल सीजन से पहले उन्हें 35 दिन का समय दें ताकि वो उचित लोजिस्टिक और मार्केटिंग अरेंजमेंट कर सकें।
बता दें कि ईसीबी टी-10 के अगले सीजन के आयोजन के अलावा, टी-20 लीग का पहला सीजन और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान के न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज के मैच भी इसी दौरान यूएई में खेले जाने हैं। पाकिस्तान में आतंकी खतरे के कारण कोई भी देश वहां जाकर खेलना नहीं चाहता, जिसके कारण पाकिस्तान को यूएई में मैचों का आयोजन करना पड़ता है।
पाकिस्तान ये धमकी दे रहा है कि अगर यूएई उसे मैच कराने के लिए स्टेडियम नहीं मुहैया कराएगा तो वो मलेशिया में इनका आयोजन कर सकते हैं।
COMMENTS