Advertisement

3 साल बाद वापसी और पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

अब्दुल्ला शफीक के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह दुनिया के पहले चार बल्लेबाज हैं जो इस स्कोर पर आउट हुए.

3 साल बाद वापसी और पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
Updated: March 27, 2023 10:59 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra

शारजाह: पाकिस्तान के लिए रविवार का दिन भुला देने वाला रहा. अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 इंटरनैशनल में पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. यह मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के लिए और भी बुरा रहा. पाकिस्तान का यह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाया. वह पहले बल्लेबाज बने जो टी20 इंटरनैशनल में लगातार चार मैचों में खाता नहीं खोल पाए.

अब्दुल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीरो पर आउट हुए. इससे पहले वह अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल में भी बिना कोई रन बनाए पविलियन लौटे थे. और इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में खेले गए मैचों में भी अब्दुल्ला के बल्ले से कोई रन नहीं निकला था.

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने करीब तीन साल बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई लेकिन वह सीरीज में अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं.

पहले टी20 इंटरनैशनल में जीरो पर आउट होने के बाद शफीक उन 28 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे जो लगातार तीन मैचों में खाता नहीं खोल पाए थे. इसमें श्रीलंका के दासुन शनाका, इंग्लैंड के मोईन अली और भारत के वॉशिंगटन सुंदर भी शामिल हैं.

मैच की बात करें तो रविवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान को 130 रन पर रोकने के बाद अफगानिस्तान ने एक गेंद बाकी रहते 133 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि उनके लिए यह स्कोर बनाना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन पहले मैच की ही तरह नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. पाकिस्तान की डेथ बोलिंग एक बार फिर असफल रही.

पाकिस्तान ने 130 रन के स्कोर को बचाने में पूरी जान लगा दी. एक वक्त ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान इस स्कोर को डिफेंड कर लेगी लेकिन आखिर में बाजी अफगानिस्तान के हाथों में लगी.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement