Advertisement

बाबर आजम के अर्धशतक के दम पर पाक ने वर्ल्ड इलेवन को दिया 198 रनों का लक्ष्य

बाबर आजम ने पहले टी 20 में खेली 86 रनों की पारी

बाबर आजम के अर्धशतक के दम पर पाक ने वर्ल्ड इलेवन को दिया 198 रनों का लक्ष्य
Updated: September 12, 2017 9:11 PM IST | Edited By: Anoop Singh

बाबर आजम © AFP बाबर आजम © AFP

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ 20 ओवर में 197 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने गजब की पारी खेली। बाबर ने सिर्फ 52 गेंद में 86 रन की धमाकेदार पारी खेली जो कि टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। बाबर के अलावा अहमद शहजाद ने 39 रन बनाए। शोएब मलिक ने भी तेज-तर्रार 38 रन बनाए। वर्ल्ड इलेवन के गेंदबाज तिसारा परेरा ने दो और मॉर्ने मॉर्कल, इमरान ताहिर, बेन कटिंग को 1-1 विकेट मिला।

बाबर ने ली खबर

वर्ल्ड इलेवन के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ओपनर बाबर आजम पहली दो गेंद पर चौके लगाकर चौथी गेंद पर पैवेलियन लौट गए। पहला झटका लगने के बाद अहमद शहजाद और बाबर आजम ने पाकिस्तान को संभाला। शहजाद ने एक-एक रन लेकर स्कोर को आगे बढ़ाया, जबकि बाबर आजम आक्रामक मूड में दिखे और उन्होंने कई आक्रामक शॉट खेले।

पाकिस्तान ने पावर प्ले के 6 ओवर में 49 रन बनाए। इसके बाद अहमद शहजाद और बाबर आजम ने सिर्फ 35 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की, कुछ देर बार बाबर आजम ने भी 33 गेंद में अपना अर्धशतक लगा दिया। बाबर आजम ने शहजाद के साथ मिलकर सिर्फ 11.2 ओवर में पाकिस्तान के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। पाकिस्तान बनाम वर्ल्ड इलेवन, पहले टी20 मैच का स्कोरकार्ड

इसके बाद 15वें और 16वें ओवर में वर्ल्ड इलेवन ने पाकिस्तान पर जवाबी वार किया। बेन कटिंग ने अहमद शहजाद को 39 रन पर पैवेलियन लौटाया और इसके अगले ही ओवर में इमरान ताहिर की गेंद पर बाबर आजम 86 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सरफराज अहमद भी सिर्फ 4 रन बनाकर तिसारा परेरा का शिकार बन गए। ऑलराउंडर शोएब मलिक ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 20 गेंद में 38 रन बनाए और पाकिस्तान को 197 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement